SOB

कुछ लम्हों की जन्नत


😀😁😆😉🤩😍💖💋💕💔👁️‍🗨️❤️🧡🖤💝
बात उन दिनों की है 
जब हम प्राइमरी स्कूल में पढ़ा करते थे 
जन्नत जैसी दुनिया जी हमारी 
ऐसी दुनिया जो हर किसी की जिंदगी में 
एक ना एक बार जरूर आती है
 बहुत खूबसूरत थी जिंदगी हमारी 
एक पल में सो जन्म जिया करते थे
 हर दर्द को ,🤣
हर गम को 😍
हर आंसू को 😂
हंस-हंसकर पिया करते थे
कोई फिक्र ही ना थी 😋
जैसे तू इस दुनिया की बादशाहत👩‍✈️
 आज हम ही कर रहे हो
 उसी दुनिया में एक बार मेरी मुलाकात 
मेरे महबूब से हुई 🧕
वह मेरे से एक क्लास आगे पढ़ती थी 
वह बहुत खूबसूरत थी 👰
उसकी बड़ी बड़ी आंखें 👁️👁️
काले काले बाल 🧛
दूध जैसी सफेद 
और खूबसूरती तो लाजवाब थी ❤️
देखकर ऐसा लगा कि 
जैसे वह मेरे लिए ही बनी है 
जो मैं भागता फिरता था
जहां तहां ऐसा लगा उसे देखकर ठहर  जाऊं
ऐसा लगा कि उसे देख कर बिखर जाऊं 
ऐसा लग रहा था कि उसे देखे बिना मर जाऊं 
और मैं काला करूठा🦍
 मैं उसके सामने कुछ नहीं था
 फिर भी दिल में उसी के लिए चाहा जगी 💕💖
मैं हर रोज से देखता 
वह हर रोज आती 
कभी-कभी नजर हमारी मिल जाती 
और कभी बिन देखे ही गुजर जाते 
दिन 1 दिन मैंने उसके दोस्त से बोला 
मैं उससे बात करना चाहता हूं 
मैं उससे मिलना चाहता हूं 
मैं उससे बहुत प्यार करता हूं 
क्या तुम मुझे उससे मिलाओगी..!!!?
उसके दोस्त ने कहा तू ठहरा काला कलूटा
और वह अप्सराओं की रानी
वह क्या तुझसे प्यार करेगी?
मैंने उसको गाली दे दी 
 मां बहन सब कह दिया 
लेटर भेजा और मैंने पूछा क्या तुम मुझसे प्यार करती हो ??😪😪
उस दिन के बाद
एक दिन हुए 😓
2 दिन हुए😔 
3 दिन हुए 😖
 और वैसे करते करते 8 दिन गुजर गए फिर मैंने पूछा उसकी दोस्त से कि वह कहां है😢😢😢☹️

उसके दोस्त ने कहा मुझे पता नहीं
🤯🤯 तुम जानो और वो जाने
 मैं वहां ना उम्मीद सा हो गया 😱🤢🤢🤢
कैसे कटे वो दिन तो मैं ही जानता हूं 
फिर ना उम्मीद होकर मैंने सोचा कि 
वह चली गई होगी
 ना होकर दूसरे दिन दिन मैं स्कूल गया 
तो बैठा हुआ था क्लास में 
एक दोस्त ने आकर मुझसे कहा 
ले यह लड़की ने तुझे यह लेटर दिया है 📖📗📗
और इस लेटर में लिखा था 
कि नहीं मैं किसी और से प्यार करती हूं 
मैं जैसे रोने लगा 😭😭😭😭😭😭😭😭😭😭
मेरे दोस्तों ने मुझे संभाला 
फिर अचानक मेरा एक दोस्त
 पूरा हंसने लगा तो मैंने कहा
 बे भड़वे मैं रो रहा हूं 
और तू हंस रहा है 
उसने कहा बे भड़वे बात ही ऐसी है 
तो मैंने कहा क्या हुआ..!!!??? 
तो उसने और लेटर दिखाएं 
इसमें लिखा था ....

आज तुम ही मेरे पहले बॉयफ्रेंड हो और तुम ही मेरे आखिरी बॉयफ्रेंड तुम्हारे अलावा किसी से प्यार नहीं किया आज के बाद मैं तुम्हारी गर्लफ्रेंड लव यू आई लव यू सो मच💕💖👄💋💔💗💓💖💓💛🧡💚💚🧡💚💜💞

 मेरी खुशी का ठिकाना नहीं रहा
मैंने अपनी तरफ से अपने दोस्तों को पार्टी दी 
और मेरी खुशी का तो ठिकाना था ही नहीं
 उस पल में मेरी दुनिया जन्नत से भी 
खूबसूरत हो गई थी
 वक्त बीते गए उसके साथ दिन गुजरते गए
 दिन गुजरते गए और ऐसा दिन आया 
जब बिछड़ने का वक्त आया 
शाम हो चुका था 
हम लोग कभी हमारा भी शाम होने वाला था
 मैं छत पर बैठकर गमजदा
बैठा हुआ था तभी वह आए 
और आकर मुझसे कहे क्या बे पगले
 क्यों रो रहे हो 
निराश क्यों ऐसे क्यों कर रहे हो 
मैंने कहा कि तुम मुझसे बिछड़ जाओगे 
अब तुम मुझसे नहीं मिलोगी
 उसने कहा 
नहीं आज से तुम ही मेरे पहले बॉयफ्रेंड हो 
तुम ही मेरे आखरी बॉयफ्रेंड
 मैं छोड़कर  कभी भी नहीं जाऊंगी
 फिर उसने मेरा सर दबाया 
उसके बाद एग्जाम की तैयारी में लग गया 
तो एग्जाम की तैयारी इस तरह की थी 
 मुंबई में टॉप करूंगा 🕺🕺🕺
पूरे मुंबई में टॉप करूंगा 
मैंने तैयारी बहुत अच्छे से की थी 
रात में मैं बहुत खुश था
 मेरे एग्जाम बहुत अच्छा से जाएगा 
तभी अचानक उसका कॉल आया 

और वो कहने लगी आई लव यू 
 मैंने कहा आई लव यू टू
आई मिस यू आर यू 
आई मिस यू टू 
मैं तुम्हें कभी नहीं मिलूंगी 
मैंने कहा तुम ऐसा क्यों कर रही हो 
बस का फोन काट दिया 
मैं थोड़ा घबराaया फिर कोई बात नहीं 
स्कूल में तो बात कर लूंगा 
मैं सुबह उठा गया 
एग्जाम में बहुत खुश था 
बहुत खुश था तभी एक दोस्त ने आकर कहा 
तेरी गर्लफ्रेंड का डेथ हो गया है 
मैं बहुत उस पर गुस्सा हुआ
 देखकर फ्रेंड के बारे में ऐसी मजाक नहीं करना 
उसने कहा नहीं मैं सच कह रहा हूं😟
 बाकी सब यह सच कह रहा है//keepsmillmyfeel.blogspot.com
 तो टीचर ने मुझे हौसला दिया 🧔
और कोई बात नहीं यह पेपर एक्जाम दे लो
 उसके बाद चले जाना
 मैंने रो रो कर रो रो कर exam दिया 
और जब से मिलने गया 
उसका अंतिम संस्कार हो चुका था 
आज भी उसी में बहुत याद करता हूं
 वजह क्या थी?????
 उसकी शादी किसी और से होने वाली थी 
और वह मना कर रही थी 
इसलिए उसने फांसी लगाली 
आज भी मैं उसे बहुत याद करता हूं👁️👁️👁️
 बहुत चाहता हूं 💞
जिंदगी में मेरे तो बहुत सारे इंसान आएंगे 
पर उसके जैसा  चाहने वाला शायद ही दीदार कर पाऊं क्या आप की भी सच्ची कहानियां है मुझे बताएं

Previous
Next Post »