- odometer मीटर दूरी मापता है
- किसी वस्तु का विस्थापन अगर जीरो हो तो उस वस्तु का दूरी जीरो हो भी सकता है नहीं भी हो सकता है
- एक लड़का अपने घर से अगर 4 किलोमीटर औसत चाल चलता है तो उसे वह 1 बटा 4 घंटे में स्कूल पहुंचने में 1 किलोमीटर की दूरी लगेगी
- स्पीडोमीटर तुरंत की चाल माता है
- चालक पदार्थ का वह गुण जो उस पदार्थ से होकर गुजरने वाली विद्युत धारा का विरोध करें उसे प्रतिरोध कहते हैं
- प्रतिरोध को R से सूचित किया जाता है
- प्रतिरोध का एसआई मात्रक ओम होता है
- प्रतिरोध बराबर विभवांतर बटा धारा
- पदार्थ में इलेक्ट्रॉन के प्रवाह को धारा कहते हैं
- ओम को संकेत में ओमेगा कहते हैं
- यदि किसी चालक के दोनों सिरों पर 1 वोल्ट विवांता आरोपित कर दिया जाए और उसमें 1 एंपियर की धारा प्रवाहित की जाए तो उस चालक का प्रतिरोध एक ओम कहलाता है
- एक ओम बराबर 1 वोल्ट बटा 1 एंपियर
- प्रतिरोध की इकाई को ओम कहते हैं
- किसी चालक का प्रतिरोध निम्न बातों पर निर्भर करता है जैसे चालक की लंबाई बढ़ने पर चालक का प्रतिरोध बढ़ता है और चालक का प्रतिरोध और उसकी लंबाई आर आर एल से सूचित करते हैं
- चालक का प्रतिरोध चालक पदार्थ की प्रकृति पर निर्भर करता है अलग-अलग चालक पदार्थों का प्रतिरोध अलग अलग तरह से करते हैं
- चालक पदार्थ का प्रतिरोध उस पदार्थ के ताप पर भी निर्भर करता है और चालक पदार्थ के ताप बढ़ने से उस पदार्थ का प्रतिरोध बढ़ता है
- कुछ पदार्थ ऐसे हैं जिनका प्रतिरोध ताप बढ़ाने से नहीं बढ़ता जर्मन सिल्वर magnij
- ऐसी व्यवस्था जिसमें लगातार विद्युत धारा प्राप्त होते हैं उसे विद्युत परिपथ कहते हैं
- B o t Board of trade unit
- के डब्ल्यू एच किलोवाट आवर
- 1 kwh barabar 1 unit रोटी बोर्ड ऑफ ट्रेड यूनिट पाठ याद है और इससे यूनिट मापा जाता है
- एक बोटी बराबर एक के डब्ल्यू एच
- मिश्रित धातु में एक धातु पारा हो उसे अमलगम कहते हैं
- जैसे सोडियम और टीम अमलगम हैं पारा में मिलकर
- अम्लराज 3 अनुपात 1 में सांद्र एचसीएल एवं सांद्र hno3 अमल के ताजा मिश्रण को अमलराज कहते हैं
- गर्म जल का टैंक बनाने में तांबे का उपयोग होता है परंतु इस बात का नहीं क्योंकि तांबा जल के साथ किसी भी स्थिति में अभिक्रिया नहीं करता लेकिन लोहा आपके साथ अभिक्रिया कर एक साइड एवं हाइड्रोजन गैस बनाती है इसलिए गर्म जल का टैंक बनाने में तांबे का उपयोग होता है इस बात का नहीं
- धातुएं जब जल के साथ अभिक्रिया करती हैं तो धातु हाइड्रोक्साइड हाइड्रोजन गैस बनता है
- जब धातु अम्ल के साथ अभिक्रिया करती हैं तो धातुएं अमूल के साथ अभिक्रिया कर लवण एवं हाइड्रोजन गैस बनाती है
- नर युग्मक का शुक्राणु मादा युग्मक के अंडाणु मिलकर एक ही रूप धारण करते हैं उसे निषेचन कहते हैं
- Lingalag sakta hai Karan alag alag aandalu nischit hona aur usko dijiye Jyoti kyun karte hain
- दो या दो से अधिक बच्चों का जन्म के कारण हो सकता है दवा का दुष्परिणाम और लिंग में भिन्नता
- श्रीलंका का पुराना नाम श्याम था
- monozygotic twins twins Mein Antar hai
- जाए गोटिक टूट कर दो हिस्सों में बढ़ जाता है आंतरिक और बाहरी दबाव के कारण जिससे लिंग समान हो जाता है सफेद रंग कपड़ों पर लगे पक्की सब्जी में हल्दी का इस्तेमाल हुआ हो तो दाग छुड़ाने के लिए जब उस पर छारीय प्रकृति वाला साबुन रगड़ा जाए तो दाग करा भूरालाल हो जाएगा और धब्बे वाले इस वस्त्र को जल से बार-बार धोने का साबुन उपस्थिति में चारा खुलकर बह जाएगा और दाग पीले रंग का हो जाएगा
- काला हीरा जिसे वोट या कार्बोनेडों कहा जाता है इसका रत्न के रूप में कोई महत्व नहीं होता इसका प्रयोग कांच काटने पत्थरों के चित्र करने तथा रंगहीन हीरे पर पॉलिश करने में होता है
- हीरा एक बहुमूल्य धातु है और इसका माफ कैरेट में होता है जैसे 1 कैरेट बराबर 200 एमजी Jani 0.002 gram
- संसार में तीन विख्यात हीरे हैं कोहिनूर 186 कैरेट 445 कैरेट 1362 कैरेट कुलीनन्न 3106 कैरेट का है
- किसी कार्बनिक योगिक के अनु में उपस्थित हुआ मुल्क जिस पर उस योगी के मुख्य भौतिक एवं रासायनिक गुण निर्भर करते हो उसे योगी का अभिक्रियाशील मूलक कहा जाता है
- अभिक्रियाशील मूलक का उदाहरण विधायल अल्कोहल एवं हाइड्रोक्साइड अभिक्रियाशील मुल्क है
- एक विद्युत हीटर 220 वोल्ट से 10 एंपियर की धारा लेता है और यदि रोज इस विद्युत हीटर का उपयोग 5 घंटे तक किया जाए तो 30 दिन का खर्चा 3 rupay unit hoga
- यदि एक भी युक्ति काम करना बंद कर दे तो परिपथ ही बंद हो जाएगा पार्षद युक्ति संयोजन और समांतर क्रम में करने से लाभ प्राप्त होता है इसीलिए कहा जाता है यह की श्रेणी क्रम में संयोजित करो
- विद्युत हीटर की दूरी को प्राप्त नहीं होता क्योंकि विद्युत हीटर की डोरी मोटे लंबे तार का बना होता है इसलिए इसका प्रतिरोध की तुलना भी कम होती है
- विद्युत धारा द्वारा प्रदत ऊर्जा की दर का निर्धारण विद्युत शक्ति द्वारा होता है
- पादप में लैंगिक तथा अलैंगिक दोनों प्रकार के जनक की चिड़िया होती है आदत में लैंगिक जनन कई विधियों से होता है जैसे मुकुलन बीजाणु जनन का परिवर्धन उत्तक समंदर आदि विधियों से जनन होता है
- पौधों में जनन लैंगिक जनन और अलैंगिक जनन होता है
- पौधों में एक लिंगी और द्विलिंगी पौधे परागण निषेचन के माध्यम से भी होता है
- बालक और बालिकाओं में योन आरंभ के समय शरीर में बहुत सारे बदलाव होते हैं अलग अलग
- प्राणियों के लिए लैंगिक जनन कई अर्थों में महत्वपूर्ण है जैसे लैंगिक जनन में अनुवांशिक गुण मौजूद होते
- लैंगिक जनन में नसों में विभिन्नता आती है
- जेनेटिक मैटेरियल कम बर्बाद होता है
- लैंगिक जनन के माध्यम से ऊर्जावान तथा नए-नए नस्ल तैयार किए जा सकते हैं अंडाशय के परिपक्व अंडाणु जब फेलोपियन नलिका में आती है तो 72 घंटे तक निषेचन के लिए शुक्राणु का इंतजार करती है
- 72 घंटे के अंदर शुक्राणु अगर फैलोपियन नलिका का अंडाणु से नहीं मिलता है तो वह टूट कर गर्भाशय में आते हैं और मासिक चक्र के दौरान निकल जाती है
- पराग कणों के पराग कोष से निकलकर दूसरे पुष्पों के वर्तिकाग्र पहुंचना परागण कहलाता है
- पौधों में परागण के बाद निषेचन की क्रिया होती हैं और फिर बीज बन्ना तैयार होता है
- Langik Janan Kitna main language Janam se bahut Sare Labh Hote Hain
- लैंगिक जनन में युग्मक कम नष्ट होते हैं
- लैंगिक जनन में अनुवांशिक गुण मौजूद रहते हैं
- लैंगिक जनन में नसों में परिवर्तन की संभावना ज्यादा रहती है
- पूरेस्ट ग्रंथि मूत्राशय के आधार पर एक छोटी गोलाकार रचना होती है या दाएं और बाएं पिंडे का बना होता है
- Poorest Granthi Dono Pind Ek dusre se bilkul Satave tatha Madhyam se Jude Hue Hote Hain
- पुरुष ग्रंथि के बीच में से होकर मूत्र मार्ग का रास्ता नलिका निकलता है
- और तुरंत ग्रंथि के बीच नलिका से ही शुक्राणु निकलता है
- पुनर्जन्म अलैंगिक जनन का एक प्रकार है
- तूने जनन अलैंगिक जनन का एक प्रकार है जिससे जटिल जीवो में जनन की क्रिया संभव नहीं है इस प्रकार के जन्म से सिर्फ एक कोशिकीय जीव या कम जटिल वह कोशिकीय जीव में जनन संभव है
- पुनर्जन्म में ले लेने वाले पपेड़ पौधे कवक वगैरह हो सकते हैं
- पुनर्जन्म खंडन का एक भाग है जो पौधों में ही होता है कब को मैं होता है छोटे-छोटे एक कोशिकीय जीव में
- एक पर रूपी पुष्प में चार प्रकार के अंग होते हैं
- पर रूपी पुष्प में वह दल पुंज दल पुंज उमंग और जया शामिल हैं और इन्हें सहायक अंग भी कहा जाता है
- बाय दल पुंज और दल पुंज सहायक अंग कहलाते हैं
- Badal Pal aur Darpan hi Phoolon Ki sundarta Badhana aur Unki Raksha karna hi
- और बाकी दो अंक जनन क्रिया में भाग लेते हैं फूलों में
- पुनर्जन्म अलैंगिक जनन का एक प्रकार है जिस में जीव का सही किसी कारण से दो या दो से अधिक भागों में टूटकर बढ़ जाता है और टूटे हुए भाग एक नए जीवन के रूप में विकसित होता है जैसे गुलाब का पौधा अमर लता
- विभाजन दो तरह के होते हैं अर्धसूत्री विभाजन समसूत्री विभाजन
- जाएगोट भ्रूण में 2 हफ्ते तक रहता है
- जेस्टेशन 280 दिन यानी 9 महीना काल या गर्भधान काल रहता है
- 9 महीने में बच्चे 10 दिन आगे या 10 दिन पीछे होने की संभावना है
- बच्चे का आकार 2 से 4 मंथ में शरीर पर बाल का विकास होता है
- बच्चे का विकास पांचवें मंथ में हारना और हड्डी होता
- छठे मंथ में हृदय में धड़कन शुरू होना शुरू हो जाता है बच्चे में
- सातवें महीने में पूर्ण रूप से शरीर का विकास हो जाता है बच्चे का
- आठवें महीने में शरीर में वसा का विकास होता है
- 9 मई मंथ में बच्चा जन्म लेता है
- लिंग निर्धारण क्रोमोसोम के कारण होता है
- क्रोमोसोम की संख्या 23 23 होता है
- Male Mein xy chromosome Hota Hai
- Female Mai XX chromosome Hota Hai
- जनसंख्या नियंत्रण के कुछ उपाय हैं नेचुरल मेथड टेक्निकल मेथड केमिकल मेथड और सर्जिकल मेथड
- रितेश राव के 14 दिन बाद एक अंडाणु टूटकर अंडाशय में आता है और 72 घंटों तक शुक्राणु का इंतजार करता है
- माला डी या सहेली दवा है
- Die from copper loop condom गर्भ रोकने के उपाय हैं
- नसबंदी दो प्रकार की होती है पुरुष नसबंदी महिला नसबंदी
- IVF invitro fertilization
- Test tube baby pregnancy Shishu Hota Hai
- भारत का पहला अभी एक 1967 में हुआ
- आईवीएफ जो 1967 में हुआ था भारत में पहला उसका नाम इंदिरा रखा गया था
- सर्जिकल मेथड से किराए की कोख होता है काम इसमें किसी दूसरे मां के पेट में बच्चे का पालन होता है लोगों का ऑफिस बच्चा होने के बाद उसे वह बचा ले लिया जाता है और उसे कुछ पैसे दे दिए जाते हैं
- MTP medical transmutation Perignancy
- कैंसर का उपाय लाइलाज था अब है
- परखनली शिशु या टेस्ट ट्यूब बेबी एक मेथड है जिससे लोगों का शुक्राणु लेकर बच्चे पैदा किया जाता
- हौसला रखो मंजर भी आएगा
- तेरे पास चलकर समंदर भी आएगा
- थक कर ना बैठ ना इकबाल
- तुझे मंजिल भी मिलेगी
- और जीने का मजा भी आएगा
Next
« Prev Post
« Prev Post
Previous
Next Post »
Next Post »
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
ConversionConversion EmoticonEmoticon