आज उन जगहों पर आकर
ऐसा लग रहा है जैसे मेरा वक्त आज भी नहीं पड़ रहा है आज इस पल में ऐसा एहसास हो रहा है जैसे मैं कहीं रुक गया हूं आज दिल के हालात कुछ ऐसे उमड़ रहे हैं जैसे समंदर में लहरें पता नहीं क्या कहना चाहती हैं एक खामोशी हमसे खुद को सुलझा नहीं पाया और इन पल दो पल पल को भी समझा नहीं पा रहा हूं बस दिख रही है और महसूस हो रहे हैं तो एहसास जो कई सालों पहले इन जगहों पर मैं छोड़ गया था तड़पा रही है कुछ एहसास कुछ उम्मीदें जो इन लबों से मेरे लगाए थे खामोशी मुझ में है पर यह जगह बहुत कुछ कह रही है जैसे कुछ तस्वीरें नजरों में बार-बार आ रही है जैसे उसका मुस्कुराना मेरे सलाम पर उसका पलके झुका कर जवाब देना एक अनोखा अहसास जो ताउम्र पीछा नहीं छोड़ती वैसा महसूस होता है आज इन जगहों पर आकर ऐसा लगता है कि तमाम दुनिया की खुशी और हम एक साथ एक जगह एक ही समय एक ही पल में मैं महसूस कर सकता हूं और अभी भी उसमें बूब का इस जगह पर इस पल में मैं इंतजार कर रहा हूं और ऐसे इंतजार कर रहा हूं जैसे धरती गगन को झूले जैसे शमा परवाना चूम ले जैसे श्री और फरहान की कहानी फिर से पूरी हो जाए पर अंदर से डर लगता है यह सोचकर भी क्या मैं इस दुनिया से जीत पाऊंगा क्या मैं खुद से छुपा लूंगा मेरी कुछ अधूरी ख्वाहिश है जो उसके साथ ही पूरी करनी है क्या मैं उसे पूरा कर पाऊंगा जिंदगी कट जाएगी मेरी ऐसे ही बस इंतजार करते करते आज देखो प्यार के बस ऐसा ही महसूस हो रहा है मुझे तो समझ में नहीं आता क्या करूं इश्क करने वाले कहते हैं कि अपने महबूब को सच्चे दिल से याद करो वह सरूर हाजिर हो जाएगी क्या यह सच है क्या ऐसा हो सकता है क्या मेरी याद करने पर मेरा महबूब आएगा सना मीर में मैं ऐसे ही जीता रहा हूं और लम्हों को बस अधूरा छोड़ दे रहा हूं आंखों को बस ऐसे ही भूल जाऊं भूल जाओ क्यों एक खूबसूरत होता फिर दिल यह नहीं मानता दिल को तसल्ली कैसे दो जिंदगी में क्या होगा यह तो नहीं जानता होगा तो जिंदगी थोड़ी देर हो जाएगी का शामिल कर दो पहले उसके रूप आता उसे अपने सारे गम बता पाता बस अब कर पाता मेरे खुदा के सिवा किसी और को नहीं कहा मेरा हमदर्द है मुझे मिल जाता पर लगता है अल्लाह ने कुछ खास हो जाए हमारे लिए इसलिए हम से इंतजार कर आ रहा है इंशाल्लाह जनना चाहेंगे हम जरुर मिलेंगे या नहीं भी जाएंगे तो भी हम जरूर मिलेंगे अल्लाह अपने बंदों की दुआ ई रिक्वेस्ट करते हैं या तो वही दे देते हैं या उसके बदले में देते हैं देते जरूर है सीने में जीरा किकास मोहब्बत का हो तो इसमें गले लग कर मैं उसके साथ जी भर के रो😢😢😭😭
ConversionConversion EmoticonEmoticon