इतिहास क्या है?🌍🌎🌏
इतिहास कहते किसको है?
यह सवाल हमने तो कभी खुद से नहीं किया
बस पढ़ते-पढ़ते रहे
पर आज तक यह पता नहीं चला
इतिहास क्या है?
अलग-अलग लोगों ने, इतिहास के बारे में ,
अलग-अलग बातें कहीं है
कि बीती हुई बातें इतिहास है
जो गुजर गए उसे इतिहास कहते हैं
वैसे तो बहुत सारी बातें गुजर चुकी हैं
हमने जो खाना खाया वह भी
10 साल पहले गुजर चुका है वह भी
तो क्या वह भी इतिहास है ?
इन सवालों के जवाब हमें अक्सर नहीं मिलते हैं
क्या इतिहास है ?
अगर हम यह समझ जाएं की इतिहास क्या है ?
इतिहास हम क्यों पढ़ते हैं?
इतिहास पढ़ने से क्या फायदा है?
इतिहास पढ़ने से हमें मिलेगा?
क्या इतिहास पढ़ के हम किस काबिल बन सकेंगे?
तो हमें आगे की पढ़ाई में पढ़ने में ,
और समझने में बहुत आसानी हो जाती है
जब हमें मालूम ही नहीं होगा ,
कि इतिहास क्या है?
तो हम कैसे पता करेंगे कि हम क्या पढ़ रहे हैं ?
उसके मतलब हमें समझ में नहीं आएंगे
बिल्कुल समझ में नहीं आएंगे
अगर हमारी बुनियाद मजबूत हो
अगर हमारा आधार मजबूत हो जाए
तो इतिहास क्या दुनिया का कोई ऐसा सब्जेक्ट नहीं है
जिसे हम ना पढ़ पाए
जिसे हम ना समझ पाए
अगर हम इतिहास के माने सही जान लेते हैं कि
किसी भी सब्जेक्ट का अगर पहला आधार हमें
मालूम हो तो आगे की उनकी सीढ़ियां चढ़ने में
हमें बहुत आसानी होती है
तो चलिए इतिहास के बारे में आपको बताते हैं
जिस तारीख को हम बीता हुआ समझ कर
उसका अध्ययन भविष्य में करते हैं
वही इतिहास है
जैसे बड़े बड़े कारनामे हुए
लड़ाइयां हुए युद्ध में ऐसे-ऐसे कारनामे हुए
जिसे कभी भूला नहीं जा सकता है
वह इतिहास है
वह ऐसा वैसा भूत है
जिसे कभी भूला नहीं जा सकता
और उसका अध्ययन करके ही
हम भविष्य में संभालते हैं
उससे सीख लेते हैं
वही इतिहास है
ना कि कोई मामूली आदमी मर गया
वह इतिहास है
जो हमने गुजार दिया समय वह इतिहास है
बीती हुई मुख्य बातों का अध्ययन
भविष्य में करना है इतिहास
मैंने तो बता दिया अब आपके हिसाब से इतिहास क्या है?
मुझे भी बताएं😀😃🤗☺️😂😂😂
ConversionConversion EmoticonEmoticon