जिंदगी का सफर हो ,या रेलगाड़ी का , हमें हर सफर में कुछ ऐसे इंसान मिल जाते हैं, कुछ ऐसे लोग मिल जाते हैं, जिनसे जन्मों का नाता बन जाता है। कुछ पल बीतने पर भी ऐसा लगता है, कि उसे हम सालों से जानते हैं।
और सदियों तक भुला न पाएंगे। और हर वक्त ऐसा लगता है, कि काश उनसे फिर से मुलाकात हो जाए।
काश फिर उनसे एक बार बात हो जाए। काश फिर उनसे फिर वही सवालात हो जाए। पर वह ख्वाहिश ख्वाहिश ही रह जाती है। और जिंदगी का सफर गुजरता रहता है, जाता रहता है और गुजर जाता है।
काश फिर से ऐसा होता कि इंसान बस एक बार डॉट जिंदगी की सारी उलझन है, सारी मुश्किल है, सारे हालात ,को हंसते हुए गाते हुए झेलना चाहिए। क्योंकि यह जिंदगी है। यार दोबारा नहीं मिलेगी। मौत है क्या सुकून दे दे , मैं इंसान हूं इंसान हैं मुझे तो कुछ भी नहीं आता बस ऐसे ही बोलता रहता हूं मेरी बातें गलत है या सही है यह
मुझे भी नहीं पता चलता बस व्यस्त रहता हूं कई लोगों ने मुझसे कहा इक़बाल सब करना और पढ़ाई मत
छोड़ना
बस अभी-अभी एक इंसान ने मुझसे कहा कि कोई भी काम करने में संकोच ना करो अपने डर को हटाओ शायद उस इंसान के लफ्जों में कुछ खास बातें थे उम्मीद को इस नाम को उम्मीद देकर चले गए दुनिया में मैं कुछ करके सुकून से मरना चाहता हूं अपने पांव पर खड़े होकर मरना चाहता हूं घुटने टेककर नहीं मरना चाहता खुदा ने मुझे हर नेमत से नमाज सा है हर नेमत से नवाजा है मैं उसका इस्तेमाल नहीं कर पाता मैं उन बातों को समझ नहीं पाता भूल जाता हूं और गलती ही करता रहता हूं डायरेक्शन देने वाला भी और डायरेक्शन ना देने वाला भी सभी तुम्हें इग्नोर कर देता हूं दुनिया में अपनी दुनिया में ऐसी खो जाता हूं कि इस दुनिया का फिक्र ही नहीं रहता क्या करूं अभी कुछ समझ में नहीं आता अब बाद में कुछ समझने के लिए होगा नहीं अभी उलझा हुआ हूं बाद में कोई सुलझाने वाला होगा नहीं अभी मेरे पास बहुत सारे मौके पास फिर कभी मौका होगा नहीं मैं क्या करूं मैं क्या करूं मैं क्या करूं क्या आप मेरी मदद कर सकते हो आप सब मेरी मदद कर सकते हो मैं मदद नहीं मांगा बस एक छोटा सा हौसला आप की तरफ से ढूंढ रहा हूं आपके जिंदगी का एक मकसद ढूंढ रहा हूं ताकि मुझे भी आप सबसे मोटिवेशन मिले शायद मुझे मोटिवेशन की कोई बात नहीं देखता हूं जिंदगी कहां तक ले जाती है और कहां पर ले जा सकती है फिर मिलेंगे फिर मिलेंगे फिर मिलेंगे
Share with your friends and family
और सदियों तक भुला न पाएंगे। और हर वक्त ऐसा लगता है, कि काश उनसे फिर से मुलाकात हो जाए।
काश फिर उनसे एक बार बात हो जाए। काश फिर उनसे फिर वही सवालात हो जाए। पर वह ख्वाहिश ख्वाहिश ही रह जाती है। और जिंदगी का सफर गुजरता रहता है, जाता रहता है और गुजर जाता है।
काश फिर से ऐसा होता कि इंसान बस एक बार डॉट जिंदगी की सारी उलझन है, सारी मुश्किल है, सारे हालात ,को हंसते हुए गाते हुए झेलना चाहिए। क्योंकि यह जिंदगी है। यार दोबारा नहीं मिलेगी। मौत है क्या सुकून दे दे , मैं इंसान हूं इंसान हैं मुझे तो कुछ भी नहीं आता बस ऐसे ही बोलता रहता हूं मेरी बातें गलत है या सही है यह
मुझे भी नहीं पता चलता बस व्यस्त रहता हूं कई लोगों ने मुझसे कहा इक़बाल सब करना और पढ़ाई मत
छोड़ना
बस अभी-अभी एक इंसान ने मुझसे कहा कि कोई भी काम करने में संकोच ना करो अपने डर को हटाओ शायद उस इंसान के लफ्जों में कुछ खास बातें थे उम्मीद को इस नाम को उम्मीद देकर चले गए दुनिया में मैं कुछ करके सुकून से मरना चाहता हूं अपने पांव पर खड़े होकर मरना चाहता हूं घुटने टेककर नहीं मरना चाहता खुदा ने मुझे हर नेमत से नमाज सा है हर नेमत से नवाजा है मैं उसका इस्तेमाल नहीं कर पाता मैं उन बातों को समझ नहीं पाता भूल जाता हूं और गलती ही करता रहता हूं डायरेक्शन देने वाला भी और डायरेक्शन ना देने वाला भी सभी तुम्हें इग्नोर कर देता हूं दुनिया में अपनी दुनिया में ऐसी खो जाता हूं कि इस दुनिया का फिक्र ही नहीं रहता क्या करूं अभी कुछ समझ में नहीं आता अब बाद में कुछ समझने के लिए होगा नहीं अभी उलझा हुआ हूं बाद में कोई सुलझाने वाला होगा नहीं अभी मेरे पास बहुत सारे मौके पास फिर कभी मौका होगा नहीं मैं क्या करूं मैं क्या करूं मैं क्या करूं क्या आप मेरी मदद कर सकते हो आप सब मेरी मदद कर सकते हो मैं मदद नहीं मांगा बस एक छोटा सा हौसला आप की तरफ से ढूंढ रहा हूं आपके जिंदगी का एक मकसद ढूंढ रहा हूं ताकि मुझे भी आप सबसे मोटिवेशन मिले शायद मुझे मोटिवेशन की कोई बात नहीं देखता हूं जिंदगी कहां तक ले जाती है और कहां पर ले जा सकती है फिर मिलेंगे फिर मिलेंगे फिर मिलेंगे
Share with your friends and family
ConversionConversion EmoticonEmoticon