SOB

सारे इंसान जालिम होते हैं! ????

आज 15 अप्रैल 2019 को मैंने जो जिंदगी का तजुर्बा पाया है उससे तो मुझे यही सीख मिली कि सारे इंसान जालिम


नहीं होते बस कुछ ही इंसान ऐसे होते हैं जो दिल की हर कड़ियों को जुल्म की हर कड़ियों को पार कर देते हैं और इंसानों का जीना भी मुश्किल कर देते हैं साथ साथ जानवरों का भी कुछ  खयाल नहीं करते इंसान की बात करें तो

  हां इंसान की बात करें तो         इंसानों पर सब हावी ऐसे हो गए हैं जैसे उनका हक उन्हीं पर पूरा का पूरा हो मैं आज अपनी जिंदगी की एक चैलेंज पूरा करने गया था अपने दिल का एक सिगरेट निकालने गया था वह खड़ी पार करने गया था जिसे पार करके जिसे जान के जिसे समझ के जिस पर पूरी मेहनत करके मैं बेहतर करने की सोच रहा था पर जब आज उस इम्तिहान में उस पानी बेचने में जब मैंने देखा कि लोगों पर उन बोल हो पर बच्चों पर और जवानों पर जो दिन रात पानी पेप्सी कुछ नमकीन निम्की वगैरह बेचते हैं पर जो अपने बच्चों के लिए दिन रात मेहनत करते हैं उनसे भी टैक्स लिया जाता है 

रंगदारी लिया जाता है वसूली लिया जाता है और वह कुछ नहीं कर पाते बस चंद लोगों की वजह से वह कुछ नहीं कर पाते और हम तो गूंगे हैं मैं भी गूंगा हूं मैं भी कुछ नहीं कर पाता क्या हमारा समाज स्थिति हालात ऐसे ही रहेंगे हम ऐसे ही सबके साथ जीते रहेंगे मुझे तो समझ नहीं आता फिर 

🤡🤡🤡क्या करें इस जिंदगी का यार अंधेरे ही अंधेरे हो जाते हैं रोशनी की तलाश में फिर क्या उम्मीद करें उजालों से😫😫😫

इंसान तो इंसान पर जुल्म कर ही रहा है पर उसने जुल्म करने में जानवरों को भी नहीं छोड़ा उन्हें तड़पा तड़पा कर जिंदगी जीने की सजा दी है आज 15 अप्रैल 2019 यह भी मैंने देख लिया कि किस तरह एक जानवर को एक बछड़े को लोग बस कुछ खुदगर्जी के कारण कुछ मान्यताओं के कारण ऐसे ही सड़क पर छोड़ देते हैं और उन्हें जिंदगी जीने के लिए दर-दर ठोकरें खाना पड़ता है वह चाह कर भी कुछ नहीं कर पाते उन्हें तो निशानी दे दिया जाता है कि तुम हमसे अलग हो तुम सबसे अलग हो जाओ अपनी जिंदगी भूखे प्यासे मर जैसे मरना है मरो जैसे करना है करो जीना है तो जियो और ना कसाई के घर में जाकर कुर्बान हो जाऊं क्या यही जिंदगी है क्या यही जिंदगी है

खुदा ने इंसान को दुनिया की सबसे खूबसूरत नेमत अशरफुल मुलाकात बनाया है सारे मखलूक में सारे इंसान ही सर्वश्रेष्ठ हैं सबसे ऊपर है इस अशरफुल मखलूक का को इतना खूबसूरत खुदा ने बनाया है कि किसी को भी इतना खूबसूरत अकल मंद बुद्धि वाला नहीं बनाया और यही अशराफुल महलों का अपने मखलूक को तो देखती ही नहीं साथ साथ सदा खुश मखलूक का भी कुछ ख्याल नहीं करती जो हमें हर मोड़ पर किसी ना किसी रूप में जरूर मददगार होते हैं हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बनते हैं मैं उस उसी बछड़े की बात कर रहा हूं जिसको लोगों ने ऐसे ही छोड़ दिया जो मैंने स्टेशन पर देखा का कान कटा हुआ था और कमजोर ही था वह हुआ था और सब ने और मैंने भी उसे ऐसे ही देखकर छोड़ दिया क्या करें मुझे कुछ समझ में नहीं आता
😔 क्या आप मेरी मदद करेंगे यह बताने में कि इनका क्या हो इन लोगों का क्या हो😟

क्या आप मेरी मदद करेंगे यह मुझे बताएंगे किन लोगों का क्या हो जो लोगों का हक मारते हैं उन लोगों का क्या हो तो जानवरों को ऐसे ही कान काट कर छोड़ देते हैं उन लोगों का क्या होगा जो जलील सब करते रहते हैं उनका क्या हो जो हर जिम्मेदार हो चुके हैं उनका क्या हो जिन्हें किसी से कोई मतलब नहीं उनका क्या हो जिनको कुछ सोचता नहीं बस खुद की सोचता है उनका क्या जो इंसानों और जानवरों दोनों के लिए कट्टर बने हुए हैं

मैंने आज अपना लाइफ एक्सपीरियंस बयान क्या है और इस एक्सपीरियंस के बाद मुझे कोई रास्ता नहीं सूझ रहा है मैंने हर वह कोशिश की है जो मुझे परेशान करती थी जो मुझे लगता था कि नहीं इसमें कामयाबी मिलेगी इसमें कामयाबी मिलेगी इसमें कामयाबी मिलेगी पर किसी में कामयाबी नहीं मिली क्या आप मुझे बताएंगे कि मैं क्या करूं जिंदगी के तजुर्बे ने मुझे तो बहुत सिखाया पर क्या मैं करूं यह मुझे समझ में नहीं आता जुनून तो होता है कि उन सूदखोरों को हक मारने वालों को कौन लापरवाह ओं को बहुत कुछ करो पर क्या आप मुझे सही राह दिखा सकते हैं मेरे ब्लॉक पढ़ने वालों
हो सके तो मेरी मदद करना


                                       शुक्रिया
Previous
Next Post »